Hindi English
Login

IPL 2020: इन 5 खिलाड़ियों के आउट होने पर हैरान हुए फैंस, कुछ इस तरह से बनी रही चर्चा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का इंतजार हर कोई करता हुआ नजर आया था। ये सही मायने में सभी की उम्मीदों पर खड़ा उतरा। लेकिन यहां जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 16 November 2020

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का इंतजार हर कोई करता हुआ नजर आया था। ये सही मायने में सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बेहद ही यादगार लम्हा बनकर सबके सामने आया। इस मैच के दौरान काफी कुछ होता हुआ नजर आया। खिलाड़ियों द्वारा जहां जबरदस्त तरीके से रन बनाए गए। वही, कुछ खिलाड़ियों का आउट होना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। आइए यहां जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में यहां जिनका आउट होना काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना था और फैंस को हैरानी में डालते हुए नजर आए। 

1. जब रन आउट हुए मोईन अली फ्री

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनसराईज हैदराबाद के मैच के दौरान कुछ ऐसा होता हुआ नजर आया है, जिसके चलते सभी लोग हैरान हो गए। दरअसल आरसीबी के मोईन अली फ्री हिट पर रन आउट हो गए थे।  ऐसा पहली बार हुआ जब आईपीएल के इतिहास में मोईन ऐसे बल्लेबाज बनए जो अपनी पारी की पहली ही गेंद पर फ्री हिट पर रन आउट होते हुए नजर आए। यानी बिना रन बनाए ये खिलाड़ी आउट हो गया।

2. राशिद एक नहीं बल्कि दो बार हुए आउट

आईपीएल के 29 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था। सीएसके ने एसआरएच को 20 रनों से मात देने का काम किया। इस मैच में भी कुछ मजेदार होता हुआ नजर आया है। मैच में राशिद खान ने दरअसल 8 गेंद में 14 रन की पारी खेलने का काम किया। इस पारी के दौरान राशिद ने कई मजेदार शॉट तो खेले लेकिन फिर आउट हो गए। वो एक ही गेंदपर दो बार आउट होते हुए नजर आए हैं। हुआ ये था कि हैदराबाद को आखिर में 7 गेंद पर सिर्फ 22 रन की जरूरत पड़ी थी।  राशिद स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे और टीम को जीत देने के लिए हर कोशिश में जुटे हुए थे। उसी समय शार्दुल की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर मारने की अपनी कोशिश की थी।  राशिद क्रीज के पीछे थे और उनका पैर विकेट से टकरा गया था। दूसरी ओर राशिद के इस शॉट को दीपक चाहर ने पड़ लिया, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि राशिद तो पहले से ही हिट विकेट आउट दे दिए गए हैं। यानी वो इस तरहसे एक ही गेंद पर दो बार आउट हो गए हैं।

3. पंत के साथ हुआ ब्रेन फेड मूमेंट

आईपीएल का 23वें मैच काफी ज्यादा मजेदार रहा था। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से मात दी है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और 184/4 का अच्छा स्कोर बनाया है। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 138 रन बनाएं। इस दौरान एक मजेदार वाक्य ऋषभ पंत के साथ हुआ वो विकेट पर सिर्फ 4 रन ही बना पाने में सफल हुए थे। उन्हें  रन आउट करने का काम मनन वोहरा ने बखूबी किया। एक रन स्कोर करने के चलते पंत एक गलती कर बैठे वो क्रीज से आगे आ गए और स्टोयनिस ने उन्हें रन लेने से इनकार कर दिया, इसका नतीजा ये हुआ कि पंत आउट हो गए।

4. हार्दिक बने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

अपना शुरुआती मैच हारने के बाद, मुंबई इंडियंस (एमआई) सीजन के 5 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैदान में उतरने के बाद प्वाइंट टेबल्स में अपना खाता खोलने के लिए उत्सुक थी। रोहित शर्मा (80) और सूर्यकुमार यादव (47) की बदौलत मुंबई 195 रन के टोटल रन पर पहुंच गई। जवाब में, केकेआर 20 ओवरों में 146 से अधिक रन नहीं बना सकी, 49 रनों से मैच हार गई।

जैसे ही मुंबई ने सीजन के अपने पहले अंक दर्ज किए, हार्दिक पांड्या की अजीब बरखास्तगी सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बन गई। शॉट मारने की कोशिश के चलते आंद्रे रसेल की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। इस तरह से आउट होने वाले वो ऐसे 11वें खिलाड़ी बने हैं।

5. डेविड वार्नर का आउट होना बना विवाद

सीजन का तीसरा मैच रोमांचक टीमों सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हुआ था। देवदत्त पडिक्कल (56) और एबी डीविलियर्स (51) के बल्लेबाजी प्रदर्शन ने आरसीबी को 163 रनों के कुल स्कोर को हासिल किया और जवाब में हैदराबाद केवल 153 रनों पर ढेर हो गई थी।सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर मैच में 17 बनने में ही सफल हुए और मोहम्मद सिराज का शिकार बन बैठे। 

इस दौरान डेविड वार्नर को रिव्यू में आउट दिए जाना विवाद का विषय बन गया है। इस फैसले से कॉमेंटेटर के साथ-साथ विशेषज्ञ भी नाराज होते हुए नजर आए हैं। मैदानी अंपायर एस रिव ने जहां खिलाड़ी को नॉट आउट दे दिया जबकि रिव्यू के अंदर तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई बार रिप्ले को देखा और फिर वार्नर को आउट दिया। इस फैसले की लोगों ने काफी ज्यादा निंदा की है।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.