Story Content
सोशल मीडिया पर वीडियो तो कई वायरल होते है लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है। उस वीडियो को जबरदस्त तरीके से हर डीजिटल प्लेटफॉर्म पर फिर शेयर भी किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चा फुल मस्ती में झूमता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चा दमा दम मस्त कलदंर गाने पर थिरकता हुआ जिस तरह से दिखाई दे रहा है, उसे देख आप भी हाथ उठकर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। खुद ही आप वीडियो में देखेंगे कि उसे ये गाना इतना पसंद आया है कि जब पीछे बैठी लड़कियों ने उसे ठोक दिया तो उसने गुस्से से उनकी और देखा। लेकिन कुछ ही पल की नजराजगी के बाद वो फिर से नाचता हुआ दिखाई दिया। ये वायरल वीडियो जैसे ही सामने आया लोगों ने इसे कई अलग-अलग तरह के कैप्शन के साथ अपने इंस्टा, व्हाट्सएप और यूट्यूब पर शेयर कर दिया। इस लिस्ट में तो कई बॉलीवुड सेलेब्स और राजनेता भी शामिल है।
पर कहते हैं न कि हर दिखाई देनी वाली चीज हकीकत नहीं होती है। ऐसा ही जनाब इस वीडियो के साथ देखने को मिला है। दरअसल ये वीडियो जो वायरल हो रहा है उसका ताल्लुक दूर-दूर से दमा दम मस्त कलंदर गाने से नहीं है। जी हां, अपने बिल्कुल सही सुना है। इस वीडियो में जो सुफी गाना बज रहा है हकीकत में वो वीडियो का ऑरिजलन साउंड नहीं है। दरअसल ये वीडियो इंडोनेशियाई का बताया गया जा रहा है जिसमें इस्लामिक प्रार्थना पर एक बच्चा थिरकता हुआ नजर आ रहा था। ये वीडियो 7 नवंबर 2020 को इंडोनेशिया में फिल्माने का काम किया गया था। एक वेबसाइट के मुताबिक ये वीडियो एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में फिल्माया गया था।
अब तक कौन-कौन शेयर कर चुका है ये वीडियो...
इस वीडियो का सच जाने बिना कुछ मीडिया चैनल ने तो इसे शेयर भी कर दिया। पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने भी इसे ट्वीट किया है। वहीं, एक्ट्रेस उर्मिला मरतोंडकर ने भी इस वीडियो को कैप्शन देते हुए शेयर किया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस तरह से कई वीडियो जबरदसत तरीके से पहले वायरल हुआ हो उसके बाद पता चला है कि वो फेक है। लेकिन कुछ भी कहो ये बच्चा जिस तरह से आनंद लेते हुए नजर आया है वो सही में देखने लायक है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.