Story Content
शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज के लिए भारतीय टीम इस वक्त मंगलवार को नेट प्रैक्टिस के लिए उतर चुकी है। खुद बीसीसीआई ने इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सारे भारतीय खिलाड़ी एक गोल के खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वही, दूसरी और मुख्य कोच रवि शास्त्री टीम को जोश बढ़ाते हुए उन्हें संबोधित कर रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- चेन्नई के अंदर हमारे नेट प्रैक्टिस का आज पहला दिन और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जोश भरे संबोधने से टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया। वहीं, भारतीय टीम के मीडिया अधिकार का कहना था कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन पीरियड को चेन्नई में 6 दिन में पूरा कर लिया था। इसके अलावा सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद ही भारतीय खिलाड़ियों ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी सोमवार को आउटडोर सत्र संग शुरु कर डाली थी।
वहीं, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे फिर उपकप्तान होंगे इस बारे में हमने आपको जानकारी दे दी थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर से उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिए क्या अलग होगा, इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कुछ भी नहीं होगा। टेस्ट टीम के कप्तान विराट होंगे और रहेंगे भी। मैं उपकप्तान हूं। जब वो मौजूद नहीं थे तब मुझे कप्तानी दी गई थी। मेरा काम सिर्फ इतना था कि टीम इंडिया की कामयाबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना।
2016 में इंग्लैंड को दी थी जबरदस्त तरीके से मात
इसके अलावा 2016 में जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था तब मेजबान टीम ने 4-0 से सीरीज पर कब्जा करने का काम किया था। पहला मैच राजकोट में जो खेला गया था वो ड्रॉ रहा था। उस जीत को हासिल करने में विराट कोहली, आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा करुण नायर, जयंत यादव, मुरली विजय और पार्थिव पटेल ने शानदार खेल खेला था।
Comments
Add a Comment:
No comments available.