Story Content
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. उस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है. न्यूजीलैंड के लिए यह 'करो या मरो' वाला मैच है. वहीं भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा और अपने टी20 वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को भूलना चाहेगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब खेला जाएगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस मैच का टॉस 6.30 मिनट पर होगा.
अबतक बराबरी का रहा है मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान दोनों टीमें बराबरी पर हैं. न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 9 मैच जीते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अवेश खान.
न्यूजीलैंड:
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.