Hindi English
Login

भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज खेल जाएगा टी20 मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 मैच का मुकाबला होने वाला है. जानिए इस दौरान किन 5 खिलाड़ियों पर रहने वाली है लोगों की नजर.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 17 November 2021

आज शाम बुधावर शाम को तीन टी20 मैचों की सीरीजी का पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें खेल खेलती हुई नजर आएंगी. पहली बार इस स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2021 के बाद अब जाकर भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार मैच खेलने के लिए मैदान में उतरने वाली हैं. जहां भारत टूर्नामेंट में लीग चरण से बाहर हो गया था. वहीं, न्यूजीलैंड को फाइनल में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. 

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है. जबकि न्यूजीलैंड टीम को संभालने का काम टिम साउदी करेंगे.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट सीरीज की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कप्तान केन विलियमसन टी20 सीरीज से हट गए हैं. यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी ज्यादा जरूरी है. 

इस मैच के जरिए जहां भारतीय क्रिकेट के नए युग का आगाज होने वाला है. वहीं, न्यूजीलैंड टीम अपनी हार को भुलाते हुए जीत की राह पर अब वापस से चलना चाहती है. दोनों ही टीम में शानदार खिलाड़ी हैं, जिसके चलते मैच कभी भी पलटता हुआ नजर आ सकता है. आइए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अपनी गेंदबाजी के चलते लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. रोहित शर्मा 116 टी20 मैचों में 32.32 की औसत और 139.61 के स्ट्राइक रेट से 3038 रेट को बना चुके हैं. ऐसा कमाल करते हुए उन्होंने चार शतक और 24 अर्धशतक जड़ने का काम किया है. ऐसे में भारतीय फैंस को हिटमैन से एक अच्छी पारी की उम्मीद है.

केएल राहुल

केएल राहुल भी एक शानदार बल्लेबाज हैं. उन्होंने शानदार बैटिंग भी की है. उन्हें हर हिस्से में ग्राउंट कराके शॉट लगाने के लिए फैंस जानते हैं. उन्होंने अब तक 53टी20 मैच खेले हैं और उसके जरिए 1751 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और 14 अर्धशतकीय की पारी खेलियां हैं. एक बाऱ फिर से फैंस उनसे अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं. 

रविचंद्रन अश्विन

अनुभवी स्पिनर में से एक आने वाले रविचंद्रन अश्विन को हाल ही में टी20 विश्व कप 2021 में प्रभावी गेंदबाजी करने का काम किया था. इसके लिए ही उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी चुना गया है. वो 40 टी20 इंटरनेशल मैचों में 6.86 के इकॉनमी रेट से 58 विकेट चटका चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 साल पहले जब भारत और न्यूजीलैंज के बीच जयपुर में जब वनडे मैच हुआ था तो अश्विन उस मैच का हिस्सा थे.

डेरिल मिचेल 

सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेरिन मिचेल को लोग जानते हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 के दो अहम मुकाबलों में जबरदस्त बल्लेबाजी कर सूर्खियां बंटोरी थीं. भारत के खिलाफ सुपर-12 राउंट मैच में जहां उन्होंने 49 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड केखिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 72 रन की पारी खेली थी. ऐसे में इस मुकाबले में मिचेल से शानदार तरीके से खेलने की उम्मीद होगी.

ईश सोढ़ी 

इस वक्त स्पिनर ईश सोढ़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी. वह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में संयुक्त तौर पर छठे स्थान पर मौजूद रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 9 विकेट झटके थे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसे में इस मुकाबले में उनसे शानदर खेल खेले जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.