Story Content
शहरों के विकास के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. विश्व के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर रखने वाली संस्था आइक्यू एयर ने जो आकंड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित जगह है. इसके अलावा भारत के कई ऐसे शहर हैं जहां पर प्रदूषण का असर लोगों पर होता हुआ नजर आ रहा है. इन सबके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. यदि आप ऐसे में कुछ ऐसी जगहों पर वक्त बिताने के बारे में सोच रहे हैं जहां शुद्ध हवा के बीच आप खुलकर सांस ले सकें तो आइए भारत में ही मौजूद उन 5 जगहों के बारे में हम आपको बताते हैं यहां-
1. आईजोल (मिजोरम)- आईजोल भारत के सबसे शुद्ध हवा वाले शहरों में से एक आता है. यहां पर आपको घूमने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. यहां पर आप तामडील झील, बुर्रा बाजार, रेइक हेरिटेज गांव जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
2. कोयम्बटूर (तमिलनाडु)- दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कोयम्बटूर की काफी ज्यादा शुद्ध हवा है. इस खूबसूरत राज्य में कई दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें पश्चिमी घाट पर कम से कम 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित मरुधमलाई मंदिर काफी प्रसिद्ध है. साथ ही कोयम्बटूर में आदियोगी शिव स्टेचू, वैदेही फॉल्स, कोवई कोंडट्टाम, पेरूर पाटेश्वरर मंदिर आदि जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.
3. अमरावती - आंध्र प्रदेश में मौजूद अमरावती प्रकृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है. ये शहर अपने तीर्थ स्थलों और विरासत भवनों के लिए प्रसिद्ध हैं. अमरावती में आप हरिकेन प्वाइंट, भीम कुंड, अम्बादेवी मंदिर, छत्री तालाब, वडाली तालाब, सतीधाम मंदिर जैसी खूबसूरत जगहों का आनंद ले सकते हैं.
4. दावणगेरे (कर्नाटक)- कर्नाटक का दावणगेरे अपने प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यह भारत की सबसे शुद्ध हवा वाली जगहों में से एक है. यहां आप कुंडुवारा केरे, ईश्वर मंदिर, बाथी गुड्डा, बागली जैसे पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकते हैं.
5. विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)- विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश का एक मशहूर शहर है जोकि अपने शांत समुद्र तटों से बीच लवर्स और प्रकृति प्रेमियों को लुभाता है. यह शहर अपने शानदार पर्यटक आकर्षणों जैसे- इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, कटिकी झरने, बोर्रा गुफाओं, आईएनएस कूरूसूरा सबमरीन म्यूजियम, कैलासागिरी, वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.