Hindi English
Login

IND vs WI Series: T20 सीरीज गवाने के बाद हार्दिक पंड्या पर लोग हुए आग बबूला, जानिए रिएक्शन

IND vs WI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज ने 3-2 से सीरीज जीत ली. वेस्टइंडीज 7 साल बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में कामयाब रही.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 14 August 2023

IND vs WI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज ने 3-2 से सीरीज जीत ली. वेस्टइंडीज 7 साल बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में कामयाब रही. टी20 सीरीज में भारत की हार के बाद फैंस कप्तान हार्दिक पंड्या से काफी निराश थे. सोशल मीडिया के जरिए फैन्स ने हार्दिक पंड्या को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.


टी20 सीरीज का आखिरी मैच

कई लोगों ने हार्दिक से कप्तानी वापस लेने की बात कही. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हार्दिक भारत के भविष्य के कप्तान नहीं हो सकते. टी20 सीरीज का आखिरी और आखिरी मैच फ्लोरिडा में खेला गया, जिसमें हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में फेल रहे. हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 1 छक्के की मदद से सिर्फ 14 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 3 ओवर में गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 32 रन खर्च किए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

सोशल मीडिया पर ट्रोल

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि हार्दिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. टी20 सीरीज की शुरुआत से ही भारतीय कप्तान निशाने पर हैं. टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच हार गई थी. इसके बाद भारत ने अगले दोनों मैच जीते, हार्दिक पांड्या की पूरी टीम मैच नहीं जीत पाई। इस हार के बाद फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिली.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.