Hindi English
Login

IND vs SA: आज से शुरू होगा तीन मैचों का एकदिवसीय सीरिज

आज से शुरू होने वाले एकदिवसीय सीरिज में भारत के नए कप्तान के एल राहुल होंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 19 January 2022

भारतीय टीम का अब साऊथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों का एकदिवसीय सीरिज खेलने के लिए तैयार है. आज से शुरू होने वाले एकदिवसीय सीरिज में भारत के नए कप्तान केएल राहुल होंगे.  हालांकि विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम के स्थायी कप्तान अब 34 साल के रोहित शर्मा को बनाया गया है. लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से रोहित साउथ अफ्रीका दौरा से बाहर हो चुके है, जिसकी वजह से के एल राहुल को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें:- लाइव टीवी डिबेट के दौरान नाच पड़ी महिला, वीडियो हुआ वायरल

भारत 2018 में अंतिम बार एकदिवसीय सीरिज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौरा किया था जिसमें भारत नें 7 मैचों की सीरिज 5-1 से अपने नाम की थी, जोकि साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम की पहली एकदिवसीय सीरिज जीत थी. जिसमें विराट कोहली ने अपने चमत्कारिक बल्लेबाजी से दुनिया को चौंका दिया था. 

ये भी पढ़ें:- Up Election 2022: अखिलेश यादव लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, सपा को मिल रहा हैं टीएमसी का समर्थन

लेकिन इस बार भारतीय टीम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहे है. कई नए खिलाड़ीयों को उनके आईपीएल में अच्छे प्रर्दशन की वजह से इस बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ें:- मुलायम सिंह की बहू Aparna Yadav बीजेपी में हुईं शामिल

युवा भारतीय बल्लेबाज, सूर्य कुमार यादव को एक और मौका मिला, जहां निरंतरता के साथ उनका प्रयास समय की एक बड़ी परीक्षा होगी. श्रेयस अय्यर को भारतीय मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए भी चुना गया है.

रवींद्र जडेजा के अनुपस्थिति में वेंकटेश अय्यर को इस बार मौका दिया गया है. उम्मीद कि जा रही है कि वेंकटेश अय्यर जिस तरीके से बीते आईपीएल में अपना जबरदस्त ऑल राउंडर प्रर्दशन दिखाया था, वो रवींद्र जडेजा की कमी खलने नहीं देंगे.

आज से होने वाले 3 मैचों की एकदिवसीय सीरिज के लिए दोनों टीम के नाम:

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (वीसी), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज.

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.