Hindi English
Login

IND vs SA Third test दिन 3: भारत की नजर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी बढ़त पर

भारत ने पहले इनिंग में 223 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान विराट कोहली नें 79 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 210 रन पर ऑल-आउट हो गई, जिससे भारत को 13 रन की बढ़त मिल गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 13 January 2022

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा एंव आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जोकि एक निरनायक मैच साबित हो सकता है. अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर परचम लहराएगी.

ये भी पढ़ें:- डिप्रेशन और यौन उत्पीड़न का शिकार रहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान, फैंस से की खुलकर बात

आज आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन है, और भारत ने इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने की पुरी कोशिश कर रही है. भारत ने पहले इनिंग में 223 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान विराट कोहली नें 79 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 210 रन पर ऑल-आउट हो गई, जिससे भारत को 13 रन की बढ़त मिल गई. 

ये भी पढ़ें:- 74 साल बाद मिले दोनों भाई, विभाजन के दौरान बिछड़े गए थे एक-दूसरे से

इसके बाद भारत दूसरे दिन के अंतिम दिन तक 57 रन बनाकर अपने 2 विकेट खो चुका है. ओपनर राहुल 10 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. फिलहाल कोहली(14) और पुजारा(10) रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए है और 70 रन से आगे है.  

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.