Hindi English
Login

चुनावी मौसम में पार्टियों में दलबदल से लेकर गीतों और मीम्स ने बनाया चुनावों को रोचक

उत्तर प्रदेश में किस ओर बैठेगा चुनाव का करवट यह तो 10 मार्च को साफ हो जायेगा लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश का चुनावी मौसम बहुत कुछ बयां कर रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 19 January 2022

उत्तर प्रदेश में किस ओर बैठेगा चुनाव का करवट यह तो 10 मार्च को साफ हो जायेगा लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश का चुनावी मौसम बहुत कुछ बयां कर रहा है. चुनाव से पहले कैराना सपा-रालोद उम्मीदवार नाहिद हसन को गैंग्स्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और नया उम्मीदवार उनकी बहन इकरा को बनाया गया है. दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद तो सपा का दामन थाम लिया है लेकिन अपनी बेटी संघमित्रा को भाजपा में छोड़ गये हैं तो क्या वो भी ये मानते हैं कि भाजपा में बेटीयां सुरक्षित हैं. इन सबके बीच सपा के घर में भाजपा की सेंध अपर्णा यादव के रूप में लगी है, अपर्णा मुलायम सिंह यादव की बहू हैं लखनऊ से टिकट मांग रही थी अखिलेश यादव ने टिकट नही दिया तो उन्होंने भी भाजपा का हाथ पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें:औरैया में सनसनीखेज मामला, पति पत्नी की लूट के बाद हत्या

इन सबके बीच राजनीतिक बाते हों और बात बड़बोलेपन की न हो तो कैसे चलेगा, वोटबैंक की राजनीति के लिए नेता मंत्री कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं कुछ भी बोलने को तैयार रहते हैं ताजा मामला मौलाना तौकीर रजा का है इन्होंने वोटबैंक के चक्कर में हिंदू विरोधी बयान दिया जिसके बाद भाजपा ने मौका मिलते ही कांग्रेस को घेर लिया.  इस बार के चुनाव ने इंफ्लुऐंसर और मीमर को भी रोजगार दे दिया है, कहीं बयानों की टक्कर चल रही है तो कहीं भड़काऊ भाषणों का बोलबाला. कहीं गीत बन रहे हैं तो कहीं मीम. इन सब में जीतेगा कौन पता 10 मार्च को नतीजे आने के बाद लगेगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.