Story Content
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की महारैली के जरिए चुनावी बिगुल फूंक दिया है. रविवार को लखनऊ में हुई आप की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और ऐलानों की झड़ी लगा दी. सीएम-केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने आकर कहा था कि यूपी में कब्रिस्तान बने हैं तो श्मशान घाट भी बनाया जाए. पुरानी सरकार ने कब्रिस्तान बनाए और योगी सरकार ने श्मशान घाट बनाया, मौका मिला तो आपके बच्चों के लिए स्कूल और सभी के लिए अस्पताल बनेंगे.
ये भी पढ़ें:IND vs SA, ODI Series: 'बुमराह को उपकप्तान बनने से हैरानी..', पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
स्मृति उपवन मैदान में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ''पिछले 5 सालों में योगी सरकार ने न सिर्फ श्मशान घाट बनाए, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाने का काम भी किया. आरोप है कि, जिस तरह से कोरोना काल में यूपी के कोविड प्रबंधन को लेकर पूरी दुनिया की पिटाई की गई, योगी सरकार को अमेरिका की सबसे बड़ी पत्रिका में 10-10 पेज के विज्ञापन देने पड़े.इन विज्ञापनों पर राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.