Story Content
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के चंदाजी इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी इसके आसपास वाले इलाकों में सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग ने बताया कि 23–24 जुलाई को शौकबाबा वन क्षेत्र में एक ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन आतंकवादी मारे गए और एक जंगल से भाग निकला. जिसकी तलाश अभी भी जारी है.उन्होंने बताया कि बीती रात चंदाजी गांव में भागे आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली और एक अभियान चलाया गया. इस दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक पाकिस्तानी आतंकवादी बाबर अली मारा गया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया. आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलने का अभी इंतजार है.
वही जम्मू कश्मीर पुलिस ने घाटी में मौजूद 10 आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है, जो पुलिस के टारगेट पर है. आतंकवादियों की इस लिस्ट में कुछ नए आतंकी चेहरे भी शामिल है. आईजीपी विजय कुमार ने ट्विटर के जरिए आतंकवादियों के नाम की सूचना दी है. कुमार ने ट्वीट किया, 'शीर्ष 10 लक्ष्य: पुराने आतंकवादी- सलीम पर्रे, यूसुफ कांट्रो, अब्बास शेख, रेयाज शेटगुंड, फारूक नाली, जुबैर वानी और अशरफ मोलवी.नए आतंकवादी- साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह.'
Comments
Add a Comment:
No comments available.