Hindi English
Login

बलरामपुर में नाले में कार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

यूपी के बलरामपुर में बाइक सवार को बचाने के लिए अनियंत्रित तेज रफ्तार कार नाले में पलट गई. कार में सवार एक ही परिवार के सभी छह लोग पानी में डूब गए.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 25 June 2021

यूपी के बलरामपुर में बाइक सवार को बचाने के लिए अनियंत्रित तेज रफ्तार कार नाले में पलट गई. कार में सवार एक ही परिवार के सभी छह लोग पानी में डूब गए. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए बहराइच भेजा गया है. घटना महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के बौद्ध सर्किट स्थित शिवनगर-चाईपुरवा गांव के बीच शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे हुई.

ये भी पढ़े:Bank Holidays: अपने सभी ज़रूरी काम निपटा लें, आज से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

{{img_contest_box_1}}
जिला गोंडा के तारबगंज थाना क्षेत्र के मनिया मन्हाना निवासी कृष्ण कुमार सिंह अपनी पत्नी, बच्चों और भाई के साथ शुक्रवार की सुबह तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के दर्शन करने निकले थे. उनके बड़े भाई शत्रुघ्न सिंह स्विफ्ट डिजायर चला रहे थे. कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है. थाना महाराजगंज तराई के रानीजोत शंकरपुर निवासी 21 वर्षीय मुशर्रफ उर्फ ​​लाले पुत्र मुनीर बलरामपुर की ओर जा रहा था. अचानक मुशर्रफ की बाइक शत्रुघ्न की कार के सामने आ गई.


उसे बचाने के प्रयास में शत्रुघ्न ने कार को दाईं ओर मोड़ दिया. बाइक कार से टकरा गई और मुशर्रफ गिर पड़े. कार पटरी से उतर गई और सुवान नाले में जा गिरी। कार के चारों पहिए पानी में ऊपर आ गए. ऊपर का हिस्सा पानी में डूबा हुआ था.

{{read_more}}


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.