Hindi English
Login

Saraswati Vaidya Murder: सरस्वती ने की थी खुदकुशी, आरोपी मनोज ने बोला- 'उसे कभी टच नहीं किया... मैं HIV पॉजिटव..'

Mumbai live-in Partner Murder case: अंग्रेजी बेवसाइट द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मनोज साने ने पुलिस को बताया कि उसने कभी सरस्वती के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 09 June 2023

Mira Road killing: मुंबई के ठाणे में मीरा रोड स्थित गीता नगर इलाके में लिव-इन पार्टनर हत्याकांड में अहम खुलासा हुआ है. आरोपी मनोज साने 16 जून तक पुलिस हिरासत में है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज साने ने बड़ा बयान दिया है. साने ने बताया कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या नहीं की थी बल्कि उसने खुद 3 जून को आत्महत्या कर ली थी.  

सरस्वती ने खुद की थी आत्महत्या: साने 

आरोपी(मनोज साने) ने पुलिस को बताया कि सरस्वती वैद्य ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी. वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा. इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया. उसने पुलिस को बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने उसके बाद अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया था और उसे इसका कोई पछतावा नहीं है. 

मनोज साने ने खुद को बताया HIV पॉजिटिव 

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा मृतक के खुदकुशी करने के दावे की पुष्टि कर रही है. जांच की जा रही है और घर से बरामद शव के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मनोज साने ने पुलिस को यह भी बताया कि वह HIV पॉजिटिव है. पुलिस उसके एचआईवी+ होने के दावे की जांच कर रही है. 

सरस्वती को बताया बेटी जैसी: मनोज साने 

अंग्रेजी बेवसाइट द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मनोज साने ने पुलिस को बताया कि उसने कभी सरस्वती के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. उसने कहा कि सरस्वती मेरी बेटी की तरह थी. एक अधिकारी ने कहा कि उसने टुकड़ों को बाल्टी, टब, कुकर और रसोई में अन्य बर्तनों में रखा था और उन्हें इतना छोटा कर दिया था कि पुलिस उन्हें गिन भी नहीं सके.

मामले में हो रहे अहम खुलासे 

बता दें कि 56 वर्षीय मनोज साने अपने 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर के साथ ठाणे के मीरा रोड के नया नगर क्षेत्र में रहता था. आरोप है कि मनोज ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फिर उसकी लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें कुत्तों को खिला दिया. हैवानियत की हदें पार करने वाले इस मामले में हर दिन एक चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.