Story Content
भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थानों इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकोलॉजी ने प्लेसमेंट करते वक्त 6 दिनों के अंदर ही कई छात्रों को करोड़ों रुपये के जॉब ऑफर्स देने का काम किया है. इस मामले में संस्थानों के अधिकारियों की माने तो छात्रों को नौकरी मिलने के मामले में यह साल काफी शानदार रहा है. नौकरियों के कुल ऑफर्स से लेकर करोड़ों के पैकेज देने तक के मामले में देश के आईआईटी ने रिकॉर्ड पेश किए है. इन सबके अलावा पीछे साल कोरोना की मार झेलने के बाद छात्रों को अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स दोने की संख्या में काफी बढत दर्ज हुई है.
देश के अलग-अलग आईआईटीस में ऐसे हुई ऑफर्स की बारिश
वहीं, इस मामले में इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो आईआईटी बीएचयू में सोमवार की दोपहर तक 307 कंपनियों ने 1142 ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं, आईआईटी कानपुर में तो शनिवार तक यहां आंकड़ा 940 पर मौजूद था. इसके अंदर 47 अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स भी शामिल हो रखे हैं. आईआईटी रुड़की में 32 अतंरराष्ट्रीय के साथ-साथ 1 हजार से अधिक ऑफर्स आए हैं. वही, आईआईटी खड़गपुर में ऑफर्स की संख्या 1300 और आईआईटी गुवाहटी में 625 को पार कर गई है. बात करें आईआईटी मद्रास की तो यहां पर 231 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स के साथ-साथ छात्रों को 1208 मौके मिले हैं.
इस साल मिले सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स
इन सबके अलावा कानपुर, रुड़की, खड़गपुर और वाराणसी आईआईटी में 1 करोड़ से ज्यादा पैकेज की संख्या 80 से अधिक हो गई. वहीं, पिछले साल के मुकाबले छात्रों को इस बार काफी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स मिले हैं. इस साल कानपुर, मद्रास, रुड़की, गुवाहाटी और बीएचयू आईआईटी में 220 से अधिक संख्या में अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स आए. आईआईटी मद्रास में अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स की संख्या 181 फीसदी के उछाल के साथ 45 हो गई. बीते साल यह आंकड़ा 16 था. IIT गुवाहाटी में 366 फीसदी की बढ़त के साथ अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स 6 से बढ़कर 28 हो गए. वहीं, IIT कानपुर में यह संख्या बीते साल 19 से बढ़कर 47 हो गई. खास बात है कि IIT बीएचयू में बीते साल शून्य की तुलना में इस साल 35 अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स आए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.