Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

"आप ने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है" त्रिपुरा रैली में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने त्रिपुरा की स्थानीय भाषा में जनता को नमस्कार कर अपना भाषण शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा, ''त्रिपुरा चुनाव की मेरी ये पहली जनसभा है. यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 February 2023

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इलेक्शन कमीशन ने पहले ही चुनाव की तारीखों को ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा की सभी 60 सीटों पर 16 फरवरी को चुनाव होगा और 2 मार्च को परिणाम आएंगे. सभी दल सत्ता पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. भाजपा भी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है. भाजपा ने पार्टी के कद्दावर और दिग्गज नेताओं को चुनाव की कमान सौंप दी है. सभी लोग पूरा जोर लगाकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं, अब पीएम मोदी ने शनिवार को यानी की आज त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विरोधी दल पर जमकर जुबानी हमला बोला. 

पीएम ने त्रिपुरी भाषा में किया नमस्कार 

पीएम मोदी ने त्रिपुरा की स्थानीय भाषा में जनता को नमस्कार कर अपना भाषण शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा, ''त्रिपुरा चुनाव की मेरी ये पहली जनसभा है. यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं, मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.'' पीएम मोदी ने कहा, ''बहुत बड़ी संख्या में जन जातीय समाज के मेरे भाई-बहन भी जब आशीर्वाद देते हैं तो उनके आशीर्वाद की पवित्रता, उसका सामर्थ्य कई गुना बढ़ जाता है''

हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है: PM

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा पर मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद है. हमारी सरकार त्रिपुरा को त्रि-शक्ति से बढ़ा रही है, वो शक्ति है- आवास, आरोग्य और आमदनी. आवास, आरोग्य और आमदनी त्रिपुरा के लोगों का जीवन आसान बना रही है. पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर सीपीएम कैडर का कब्जा था, लेकिन अब भाजपा के शासन में राज्य में कानून का राज है. अब राज्य में महिला सशक्तिकरण है और लोगों के लिए जीवनयापन करना आसान हो गया है.

भाजपा सरकार बनने पर आपके सपने साकार होंगे

पीएम मोदी ने कहा त्रिपुरा के लोगों से मेरा वादा है कि त्रिपुरा में फिर से भाजपा सरकार बनने पर त्रिपुरा के विकास में और तेजी आएगी. आपके सपने साकार होंगे. भाजपा को दिया एक-एक वोट अनमोल है. आपके वोट की शक्ति आपका और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा. 5 साल पहले आपने हमें सेवा का मौका दिया. मैंने उस समय वादा किया था- HIRA विकास यानी हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज से जुड़ा विकास. भाजपा ने बीते 5 वर्ष में इस वादे का ज़मीन पर उतारने के लिए काम किया है

हमने त्रिपुरा में चंदा-चंदा करने वालो से मुक्त किया 

पीएम ने कहा कि पहले त्रिपुरा में एक ही शब्द सुनने को मिलता था 'चंदा'. इन्होंने तीन दशक तक चंदे के नाम पर लोगों को लूटने का लाइसेंस देकर रखा था. हमने त्रिपुरा के लोगों को चंदा-चंदा करने वालों से मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के गरीबों, युवाओं, माताओं-बहनों, जनजातियों के लिए पार्टी ने नए लक्ष्य तय किए और पार्टी ने उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया है... त्रिपुरा के लोगों को याद रखना है आपके एक वोट की शक्ति से त्रिपुरा वामपंथ के कुशासन से मुक्त हुआ है.

कांग्रेस सरकार ने हजारों गांव तक सड़क नहीं पहुंची

त्रिपुरा के राधाकिशोरपुर में PM मोदी  ने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस के शासन में यहां हज़ारों गांव ऐसे थे. जहां कभी सड़क ही नहीं पहुंच पाई थी. बीते 5 साल में हमने यहां लगभग 5000 गांवों तक सड़क पहुंचाई है. जिन्होंने सालों साल बारी-बारी से त्रिपुरा को लूटा, वही लोग फिर से साथ आ गए हैं. ये चंदा के लिए आए हैं. आपका भला करने नहीं आए हैं. इसलिए त्रिपुरा के लोगों को लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहना है.

आपने वामपंथियों को हटाया नतीजा आपके सामने है

आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है...आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है, पूरा राशन मिल रहा है. इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है. हमने तीन लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं. मैं आज आपसे एक वादा करता हूं कि जिस भी गरीब को अब तक पक्का घर नहीं मिला है. उन्हें भी भाजपा सरकार बनने के बाद घर देने का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next