Story Content
ओडिशा के बेरहामपुर में दुल्हन अपनी मां के साथ विरोध करने दूल्हे के घर पहुंची. दुल्हन का आरोप है कि दूल्हा बारात लेकर उसके घर शादी के दिन नहीं पहुंचा. जिससे उन्हें सीधे अपने घर आना पड़ा. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और दोनों के परिवारों ने खास लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से इस शादी को अंजाम देने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें:-SUV से अमेरिका में कत्लेआम, क्रिसमस परेड में कुचलकर 5 मरे, देखिए VIDEO
धरना देने दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन
दुल्हन का आरोप है कि उसके परिवार वालों ने बारात का घंटों इंतजार किया. इसके साथ ही कई बार दूल्हे को फोन और मैसेज भी किए जाते हैं. न तो उनके किसी संदेश का जवाब दिया गया और न ही बारात उनके घर आई. फिर वह अपनी मां के साथ सीधे लड़के के घर गई और विरोध करने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर मां-बेटी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ने अपना गुस्सा पुलिस पर निकाला और दूल्हे के परिवार पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:-नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर हमला, फोटो की शेयर
मां-बेटी ने पुलिस पर निकाला गुस्सा
इस मामले पर बरहामपुर के एसपी पिनक मिश्रा का कहना है कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी सुमित नाम के युवक से हुई है. पूर्व में भी महिला ने किसी मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की ने फिर से लड़के और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि कोर्ट के निर्देश के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.