Story Content
दोस्तों और परिवारों के साथ ट्रिप हमेशा ट्रेवलिंग का एक बेहतर ऑप्शन होती है। वही इन ट्रेवलिंग से एक देश से दूसरे देश में जाने का अनुभव अधिक सुख और खुशी देने वाला होता है। इसके साथ ही रोड़ ट्रीप के द्वारा आपका अच्छी जगहों पर घूमना बेहद आसान हो जाता है। यदि आप यात्रा करते समय किसी नई जगह से गुजर रहे है तो आपकी ट्रेवलिंग पूरी रोमांचकारी हो जाती है। यही नहीं भारत भी कई देशों के साथ अपनी भौगोलिक सीमाओं को जोड़ता है जो आपको बॉर्डर रोड ट्रिप पर जाने का एक बेहतर ऑप्शन देता है ऐसे में हम आपके लिए लाए है इसी तरह की 5 बॉर्डर रोड ट्रिप की लिस्ट जिसको पार करके आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते है।
1. बांग्लादेश
बांग्लादेश में घूमने के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित रास्ता ढाका-चटगांव राजमार्ग है। जिसके लिए आप अपनी कार से भी ट्रेवलिंग कर सकते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कोलकाता अगरतला मार्ग का सहारा ले सकते हैं। वही बांग्लादेश में एंट्री करते समय आपको अपने वाहन के सभी डाक्यूमेंट, इंडियन इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की आवश्यकता होती है।
2. भूटान
सबसे खुशहाल देश कहा जाने वाला भूटान दुनियाभर के ट्रैवेलिंग शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित करता है। वही इस डेस्टीनेशन प्लेस तक पहुंचने के लिए आपको नई दिल्ली से थिम्पू के मार्ग से होकर उत्तर प्रदेश और असम को पार करना होगा। साथ ही गुवाहाटी से आप भूटानी गांव फंटशोलिंग में एंट्री कर सकेंगे फिर थिम्पू में जाएंगे। वही भारतीय नागरिकों को भूटान में एंट्री करने के लिए पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आप अपने ट्रांसपोर्ट से ट्रैवलिंग करने की योजना बना रहे हैं तो आपको अपने वाहन को प्री -रजिस्टर करवाने की आवश्यकता होगी।
3.म्यांमार
म्यांमार को गोल्ड की भूमि के रूप में जाना जाता है जो ट्रैवेलर्स के लिए बेहतर ऑप्शन है। म्यांमार अपने सफेद रेत वाले समुद्र तटों और गोल्डन पगोडास के लिए प्रसिद्ध टूरिस्ट्स प्लेस है। वही म्यांमार में एंट्री करने के लिए आपको नई दिल्ली उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, असम, नागालैंड और मणिपुर से होकर जाना होगा। वहां से आप मोरह बॉर्डर चेकपॉइंट से म्यांमार में प्रवेश करेंगे और फिर मंडले में जाएंगे और यांगून पहुंचेंगे। इसके साथ आपको में एंट्री करने के लिए आपको वीजा के साथ टेम्पररी कस्टम इम्पोर्ट, स्पेशल ओवरलैंड परमिट और आपके वाहन के साथ म्यांमार में यात्रा करने के लिए एक एमएमटी परमिट की आवश्यकता होगी।
4. श्रीलंका
अब हम बात करते है श्रीलंका की जहां पर ड्राइव करना बेहद ही मुश्किल है लेकिन आपको बता दें कि वहां पर ड्राइव करना बेहद आसान है। वही श्रीलंका एक सुंदर द्वीप राष्ट्र है जो चारों तरफ से समुद्री तटों से घिरा हुआ है। इसके लिए आप श्रीलंका पहुंचने के लिए नई दिल्ली से ड्राइविंग शुरू कर सकते हैं और फिर 6 राज्यों - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु को पार कर सकते हैं। इसके साथ-साथ जब आप तमिलनाडु पहुंचते हैं तो श्रीलंका में कोलंबो बंदरगाह से तूतीकोरिन बंदरगाह तक अपने ट्रांसपोर्ट को ले जाने के लिए अपने व्हीकल का ऑप्शन चुन सकते हैं।
5.थाईलैंड
थाईलैंड एक ऐसा डेस्टीनेशन प्लेस है जो पूरे साल भारत के टूरिस्ट्सों को आकर्षित करता है। वही बैंकाक की सड़कें आपको भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों की यात्रा करने की परमिशन देती है जिसके बाद आप म्यांमार से होकर थाईलैंड पहुंचेंगे। इसके साथ-साथ एक्सपर्ट रोडट्रिपर्स आपको इन मार्गों से जाने की अनुमति देते है जैसे दिल्ली से इम्फाल की यात्रा शुरू करते हुए मोरेह, काले, बागान, इले झील, यांगून, मेसोत को पार करते हैं और फिर बैंकॉक से थाइलैंड पहुंचते हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.