Hindi English
Login

Coronavirus: कोरोना संक्रमण के मामलों में हुआ भारी इजाफा, 24 घंटे में मिले 35,178 नए केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जहां कोरोना के 25,166 नए मामले मिले,

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 18 August 2021

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जहां कोरोना के 25,166 नए मामले मिले, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 10,012 हजार बढ़कर 35,000 से ज्यादा हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 35,178 नए मामले मिले और 440 लोगों की मौत हुई. वहीं 37,169 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,67,415, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,14,85,923 और मृतकों की संख्या 4,32,519 हो गई है. नए मामले मिलने के बाद अब तक कोरोना के कुल 3,22,85,857 मामले हो चुके हैं। बताया गया कि नए मामले मिलने के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में 2431 की कमी दर्ज की गई. वहीं, आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 49,84,27,083 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें से सोमवार को 17,97,559 नमूनों की जांच की गई.

भारत में दी गई एंटी-कोविड वैक्सीन की 56 करोड़ से ज्यादा डोज

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 56,06,52,030 डोज दी जा चुकी हैं। मंत्रालय की शाम की रिपोर्ट के मुताबिक आज देश में 50 लाख (55,05,075) टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के पांच राज्यों ने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को एक करोड़ से अधिक खुराक दी है.  इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के सामने आए 4,408 नए मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,408 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 64,01,213 हो गई है, जबकि 116 और मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या 1,35,255 पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि नंदुरबार में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना वायरस का कोई मरीज इलाजाधीन नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,424 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 62,01,168 हो गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.