Story Content
महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में यात्रियों से भरी एक बस के 500 फीट गहरी खाई में गिर जाने से भीषण हादसा हो गया है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 25 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. अभी राहत और बचाव अभियान जारी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह बस पुणे से मुंबई जा रही थी. हादसे के वक्त में बस में लगभग 45 यात्री सवार थे.
राहत बचाव कार्य जारी
रायगढ़ एसपी ने समाचार एजेंसी को बताया कि, महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक घायल हुए हैं. राहत बचाव अभियान जारी है.
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
वहीं सड़क हादसे पर पुलिस का कहना है कि, बस चालक के नियंत्रण खो जाने के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ. मौके पर रायगढ़ पुलिस और रेस्कू की टीम पहुंच गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये बस पुणे के पिंपल गुराव से गोरेगांव जा रही थी.
सीएम शिंदे ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
हादसे के जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ में हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने रायगढ़ कलेक्टर और SP से फोन पर बात की, हादसे के शिकार और बचाव अभियान की जानकारी ली. CM शिंदे ने बस हादसे के पीड़ितों को तुरंत मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने घायलों के इलाज का निर्देश देते हुए पीड़ित लोगों के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को 5-5 लाख सहयोग राशि देने की भी घोषणा की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.