Story Content
यूपी के आगरा में शनिवार को भीषण हादसा हो गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब फतेहाबाद थाना इलाके में बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और दो युवक गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे. तभी कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई.
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के रहने वाले 5 युवक एक कार में बैठकर कहीं जा रहे थे. थाना फतेहाबाद इलाके में कार बेकाबू हो गई और सीधे एक पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए अपनी कार्रवाई में जुटी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.