Hindi English
Login

Agra में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 2 घायल

आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके में बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और दो युवक गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 12 November 2022

यूपी के आगरा में शनिवार को भीषण हादसा हो गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब फतेहाबाद थाना इलाके में बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और दो युवक गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त  कार में 5 लोग सवार थे. तभी कार बेकाबू  होकर पेड़ से जा टकराई.

बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के रहने वाले 5 युवक एक कार में बैठकर कहीं जा रहे थे. थाना फतेहाबाद इलाके में कार बेकाबू हो गई और सीधे एक पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए अपनी कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.