Hindi English
Login

महोबा में हुआ भयंकर सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, 2 मजदूरों की मौत, 11 घायल

कुछ यात्री बस से उतरकर सड़क पर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी.

Advertisement
Instafeed.org

By Mrigendra | खबरें - 01 August 2021

Mahoba Road Accident: महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे 86 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.


राहगीरों और ग्रामीणों ने की मदद

मामला महोबा शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर सूरज चौकी के पास का है. जहां पर मजदूरों से भरी पिकअप बसोरा गांव से आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरी इस पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से घायल मजदूरों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ट्रक ने मारी टक्कर 

दरअसल, ये सभी मजदूर सदर तहसील के बसोरा गांव में हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे. 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते काम बंद होने के कारण ये सभी मजदूर घर वापस आ रहे थे, तभी मजदूरों से भरी पिकअप में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. हादसे में राजेश और सुरेंद्र नाम के मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दीपू, जीतेंद्र, रमाकांत, सागर, राम प्रकाश, अनिल बिहार के रहने वाले अली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बाराबंकी में हुआ था भीषण सड़क हादसा

बता दें कि, बीती 28 जुलाई को यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ था. लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे 28 पर कल्याणी नदी पुल के पास सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी थी. इस घटना से सड़क किनारे बैठे और बस में सो रहे 19 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे. बस रास्ते में अचानक खराब हो गई थी. सभी मजदूर बस ठीक होने का इंतजार कर रहे थे. कुछ यात्री बस से उतरकर सड़क पर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.