Story Content
दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. आपका कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है, लेकिन आपका कोई चल व अचल संपत्ति संबंधित यदि कोई विवाद कानून मे चल रहा है, तो वह आज आपके लिए परेशानी लेकर आ सकता है. वृषभ राशि
वृषभ राशि
आज कार्य क्षेत्र में बदलाव करके कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिसमें वह अपना सारा दिन उसी मे लगा देंगे. माता जी द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी, जिन्हे आपको समय रहते पूरा करना होगा। संतान आज आपसे कहीं घूमने फिरने जाने की जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो को शारीरिक व मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी नही होने देना है. जिसके कारण निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित नहीं होगी. आपको लाभ मिलेगा. आप धार्मिक कार्य में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे. नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने जूनियर्स की मदद मिलने से वह अपना कार्य समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों को सुनकर एकदम रियेक्ट नहीं करना है, नहीं तो मैं आपकी बात का बुरा मान सकती है. आप यदि किसी छोटे-मोटे निवेश की योजना बना रहे हैं, तो उसमें आपको पिताजी से बातचीत अवश्य करनी होगी. जीवनसाथी के कैरियर को लेकर यदि आप चिंतित थे, तो आज आपकी वह चिंता समाप्त होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोगों को बिना मेहनत मशक्कत के ही मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिसके कारण उनकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. संतान आज आपकी किसी बात को नजरअंदाज करेगी, जिसके कारण आपको क्रोध आ सकता है. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी मित्र की ओर से कोई बेहतर अवसर मिलेगा.
कन्या राशि
आज के दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे साथ ही परिवार के सदस्य के मामले में आगे बढ़ चढ़कर बोलेंगे, जिससे लोग आपसे नाराज हो जाएंगे.
तुला राशि
आज के दिन आप ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहेंगे और आज अपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. वही आप अपने पिछले रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे.
वृश्चिक राशि
आज आपको जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को लेने से बचना चाहिए, नहीं तो वह बाद में आपके नुकसानदायक हो सकता है. आज के दिन ऑफिस में कुछ लोग आपकी आलोचना करेंगे लेकिन बेहतर यही होगा कि आप कोई जवाब ना दें विदेश से आयात निर्यात का व्यवहार कर रहे लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है आपको किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का मौका मिल सकता है. आपके बच्चों द्वारा आपका कोई भी सपना जो अधूरा रह गया हो आज वह पूरा होगा. परिवार के किसी सदस्य के लिए भी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए कोई बदलाव लेकर नहीं आएगा आप को ऑफिस में किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखना होगा. अपने अधिकारियों को कुछ भी उल्टा या अपशब्द बोलने से बचना होगा नहीं तो इसका परिणाम बुरा निकल सकता है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला और फलदाई रहने वाला है वही नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए खास दिन है क्योंकि अधिकारियों द्वारा इन्हें नया पदभार सौंपा जाएगा. इतना ही नहीं यदि आप किसी नए कार्य में हाथ डालेंगे तो उसे पूरा कर कर ही दम लेंगे.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहेगा आप वस्त्रों और अन्य चीजों की खरीदारी पर कुछ ज्यादा ही खर्च करेंगे आज काफी समय बाद आपको किसी मनपसंद कार्य को करने का मौका मिलेगा जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.