Story Content
रेप और हत्या के मामले में हरियाणा की सुनरीया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की अपने परिवार से दूरीयां अब बढ़ती जा रहीं है और उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत सर्वे-सर्वा बनती जा रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, राम रहीम ने फैमिली ID में न तो पत्नी हरजीत कौर का नाम दर्ज करवाया और न ही मां नसीब कौर का. फैमिली ID में हनीप्रीत का नाम मौजूद है. राम रहीम ने हनीप्रीत को आईडी में मुख्य शिष्या और धर्म की बेटी बताया है. फैमिली ID अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि, राम रहीम ने अपने माता और पिता के नाम वाले कॉलम में शिष्य और गद्दीनशीन शाह सतनाम सिंह महाराज अंकित करवाया है. जबकि, वहीं हनीप्रीत के माता और पिता के नाम वाले कॉलम में मुख्य शिष्य और धर्म की बेटी संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा दर्ज करवाया है. इसके अवाला आइडी में राम रहीम की उम्र 54 और उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत की 41 साल बताई गई है.
डेरा सच्चा सौदा की सल्तनत पर हनीप्रीत का कब्जा
सोशल मीडिया पर वायरल फैमिली ID से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि डेरा सच्चा सौदा की सल्तनत पर अब हनीप्रीन अपना कब्जा जमा रही है. राम रहीम को जेल में होने की वजह से डेरे की सारी प्रबंधन व्यवस्था अब हनीप्रीत के कंट्रोल में है. हालांकि डेरा प्रबंधन हनीप्रीत को एकाधिकार नकारता आया है. आपको बता दें कि हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है. वह हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली है. उसकी शादी डेरा अनुयायी विश्वास गुप्ता से हुई थी. मगर विवादों के बाद विश्वास ने हनीप्रीत से तलाक ले लिया था.
विदेश में बस गया राम रहीम का परिवार
गुरमीत राम रहीम के तीन बच्चे हैं. उसके तीनों बच्चे अब डेरे से निकल कर विदेश जाकर बस गए हैं. राम रहीम की दो बेटिया और एक बेटा है. उसकी दोनों बेटियों का नाम क्रमश: अमरप्रीत व चरणप्रीत कौर और बेटे का नाम जसमीत है. ये तीनों परिवार समेत अब लंदन में रहते हैं. हालांकि उसकी मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर भारत में ही हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.