Story Content
चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते हाथापाई हो गई. कुर्सियां फेंकी जाने लगीं. विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन हालात ऐसे बने कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, फिर दोनों पक्ष अलग हो गए. अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : Kohli vs BCCI : दो लोग, दो अलग बयान, फैंस हुए हैरान... विराट सही या सौरव गांगुली?
आपको बता दें कि चित्रकूट में रामभद्राचार्य महाराज द्वारा चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लंच पैकेट को लेकर एनसीसी कैडेटों और निजी सुरक्षा एजेंसी आजाद हिंद फौज के बीच कहासुनी हो गई. दोनों पक्ष लंच पैकेट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे थे. देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया.
इस बीच स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोगों को मौके पर ही पुलिस बुलानी पड़ी. क्योंकि एनसीसी कैडेट्स और सुरक्षा एजेंसी के लोगों के बीच हाथापाई हुई थी. दोनों पक्षों ने कुर्सियां फेंककर एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के दोनों पक्षों की लाठियों के बाद मामला शांत हुआ. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.