Hindi English
Login

Maharashtra Boat Capsize : मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई, एक बच्ची अभी भी लापता

दो दिन पहले (14 september ) महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले में नाव (boat) पलट गई. नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 10 हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 17 September 2021

दो दिन पहले (14 september ) महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले में नाव (boat) पलट गई. नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 10 हो गई है. पुलिस के द्वारा बताया गया कि मंगलवार को वर्धा नदी में नाव पर 7 लोग सवार थे. नदी में डूबे लोगों के शव बरामद किए जाने के बाद से लोगों की संख्या बढ़ गई है. पुलिस के द्वारा पहले बताया गया कि नाव में कुल 13 लोग सवार थे और मंगलवार को इसके पलटने के बाद इसमें सवार दो लोगों को तैरना आता था इसलिए वो दोनों तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए.

एक अधिकारी के द्वारा गुरुवार को कहा कि मंगलवार को तीन शव बरामद किए गए और पुलिस और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के बचाव दल ने सात और शवों का पता लगाया है, जिससे अब मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. एक 11 वर्षीय लड़की अभी भी लापता है. जिसे आपदा प्रबंधन के लोग ढूढ़ने में लगे हुए है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मरने वालों में सात महिलाएं और तीन पुरुष थे. वहीं आपको बता दें कि मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं जिनमें दो और 13 साल की दो लड़कियां और आठ साल का एक लड़का शामिल है. 

यह घटना मुंबई से 600 किलोमीटर दूर स्थित अमरावती के बेनोदा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत वारुद तहसील में हुई थी, जब गाडेगांव गांव के कुछ परिवारों के 12 सदस्य नाविक के साथ पास के एक झरने के दर्शन कर मंदिर जा रहे थे, पुलिस का अनुमान है कि नाव अपने सवारों के वजन को सहन करने में असमर्थ थी. इस लिए डूब गई. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.