Story Content
सी जी आई एन बी नरवान ने हाई कोर्ट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लिए गए फैसले को बहुत ही निडर फैसला करार दिया. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने जब जस्टिस जगमोहनलाल सिन्हा को अयोग्य घोषित किया था तब ये बात किसी एक कोर्ट के जस्टिस को अयोग्य कहना बहुत ही साहस का काम था.
आपको बता दे कि इलाहाबाद में नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद हाई कोर्ट के नए भवन के निर्माण की स्थापना के लिए चीफ जस्टिस एन बी नरवान इलाहाबाद पहुचें थे. उनके साथ और भी कई नेता जैसे कि किरण रिजिजू और भारत के राष्ट्रपती रामनाथ कोविद भी पहुचें थे. तभी एन बी नरवाने ने यह बयान दिया था कि 1975 में इंदिरा गाँधी का यह साहनी नेचर रखना काफी बड़ी बात थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.