Story Content
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के सरकारी स्कूल में 23 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर राजकीय उच्च विद्यालय डेलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी ने भी स्कूल का दौरा किया है.
ये भी पढ़े:Sri Lanka: पतंगबाजी के दौरान आसमान में पहुंचा शख्स, वीडियो हुई वायरल
जहां उन्होंने छात्रों और शिक्षकों की काउंसलिंग की. साथ ही संक्रमित होने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर स्कूल प्रबंधन से स्थिति की जानकारी ली. सभी संक्रमित बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही देश में लगातार ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं स्थिति को देखते हुए कोरोना के कड़े कदम उठाए जा रहे है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.