Hindi English
Login

भारत बंद की वजह से दिल्ली-NCR में लगा भीषण जाम, घंटों ट्रैफिक में फंसे हैं लोग

किसान संगठनों के भारत बंद के चलते दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त जाम लगा हुआ है. हजारों वाहन इस समय दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर फंसे हुए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 27 September 2021

किसान संगठनों के भारत बंद के चलते दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त जाम लगा हुआ है. हजारों वाहन इस समय दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर फंसे हुए हैं. लोग जाम में फंसे हुए हैं और दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं. नोएडा के डीएनडी पर भी जबरदस्त जाम लग गया है. गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद है.


रेल सेवा पर भारत बंद का प्रभाव

किसानों के भारत बंद से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. बंद के कारण 25 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन पर खड़ी है, कालका शताब्दी, पुरानी दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. उत्तर रेलवे ने कहा कि रेलवे पटरियों पर प्रदर्शनकारियों के धरने से दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडल में रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. दिल्ली डिवीजन में 20 से ज्यादा जगहों पर ट्रैक को ब्लॉक कर दिया गया है. अंबाला और फिरोजपुर मंडल में करीब 25 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.


आपको बता दें कि पिछले साल से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने आज 'भारत बंद' की अपील की है. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद का सबसे ज्यादा असर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा बीजेपी के विपक्षी दलों के शासन वाले कई अन्य राज्यों में देखा जा सकता है. वर्तमान में, प्रदर्शनकारी किसानों ने पंजाब और हरियाणा में कई सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। किसानों के इस 'भारत बंद' को कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.