Story Content
14 अप्रैल यानी कि आज सलमान खान के घर के बाहर मुंबई स्थित आवास पर गोलियां चलाई गई है। सुबह 5:00 बजे मोटरसाइकिल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हवा में कई राउंड फायरिंग की है। इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू कर दी है और गोली चलाने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है कि, आखिर सलमान के घर के बाहर फायरिंग क्यों की गई। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। वहीं, पुलिस का यह भी कहना है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल में है, लेकिन उसकी गैंग अभी भी बाहर है।
मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और एटीएस
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का यह मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग कराई है। इस पूरी घटना के बाद से ही अभिनेता के घर की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। बता दें कि, एक्टर के घर के बाहर दो से तीन राउंड फायरिंग की गई है। वही, मुंबई क्राइम ब्रांच और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा को बढ़ाया गया है फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
#WATCH | On firing outside actor Salman Khan's residence in Bandra, Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey says, "Whether it is Salman Khan or any common man, no one is feeling safe in Mumbai and Maharashtra. You have seen that recently there was a firing in Mumbai and an MLA fired… pic.twitter.com/6psixXC8b2
— ANI (@ANI) April 14, 2024
घटना को लेकर बोले शिवसेना नेता
यह खबर बहुत पहले सामने आ चुकी है कि, लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। वही इस पूरे मामले में शिवसेना नेता आनंद दुबे का कहना है कि, "चाहे सलमान खान हो या कोई आम आदमी मुंबई और महाराष्ट्र में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। आपने देखा होगा कि हाल ही में मुंबई में गोलीबारी हुई थी और डोंबिवली में एक विधायक पर फायरिंग हुई आज सुबह सलमान के घर के बाहर फायरिंग हुई। यह कौन सी कानून व्यवस्था है ? गृह मंत्री, मुख्यमंत्री जी आप कहां हैं ? अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, मंत्री और गृह मंत्री को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए।"
Comments
Add a Comment:
No comments available.