Story Content
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट नीट यूजी परीक्षा को लेकर हलचल मची हुई है। छात्र इस मांग पर अड़े हुए हैं कि पेपर को कैंसिल कराया जाए उसके अलावा 8 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होगी। 20 छात्रों की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपनी सुनवाई करेगा, जिसमें परीक्षा की जांच सीबीआई या दूसरी एजेंसी की निगरानी में होगी।
छात्र ने किया खुलासा
बीजेपी का यह आरोप है कि, मंत्री जी कोई और नहीं बल्कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं। पेपर लीक मामले में इस बात से सियासत भी गर्म हो गई है। इस मामले में जिस छात्रा को गिरफ्तार किया गया है उसने कई बड़े खुलासे किए हैं। छात्र का यह कहना है की परीक्षा में वही प्रश्न आए थे जो उसे एक रात पहले दिए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर होगी मांग
एनटीए की ओर से दायर 10 याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। एनटीए ने देश के अन्य हाई कोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है। इनके अलावा नीट पेपल लीक मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है, जहां आरोप लगाए जा रहे हैं कि पेपर लीक का तार तेजस्वी यादव से जुड़ा है।
वही सवाल आए जो पहले से दिए गए थे - अनुराग
नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और आरोपी अनुराग यादव ने इससे पर्दा हटाया है। अनुराग ने यह कबूल किया है की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र मिल चुका था उसने बताया है कि, नीट परीक्षा में 100 फीसदी वही सवाल पूछे गए थे जो पहले से दिए गए थे। आरोपी ने यह भी बताया है कि, वह मंत्री की लीटर की मदद से गेस्ट हाउस में रुका जहां पर रजिस्टर में उसकी एंट्री भी हुई है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.