Story Content
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली आज-कल सुर्ख़ियों में बने हुए है. उन्होंने पिछले हफ्ते अपनी टी-20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. वही रविवार को शाम के वक़्त उन्होंने अगले साल से होने वाला आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2021: कोलकाता और बैंगलोर के बीच होगी आज कड़ी टक्कर
विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए कहा कि: ''RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा. मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी बना रहूंगा. मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.''
ये भी पढ़ें:-IPL 2021: दूसरे फेज के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से दी मात
आईपीएल और टी-20 क्रिकेट की कप्तानी से अपना नाम पीछे लेने के बाद लोग काफी आश्चर्यचकित है. लोगों के मन में अब ये सवाल खड़े होने लगे है कि क्या विराट संन्यास लेने का मन तो नहीं बनाना शुरू कर दिए है. सूत्रों से यह भी खबर आई है कि टी-20 फॉर्मेट के अगले कप्तान रोहित शर्मा होंगे. 2023 में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में वो बतौर कप्तान खेलेंगे या नहीं और अगर खेलेंगे तो क्या वो उसके बाद संन्यास ले लेंगे. इस पर भी संशय बना हुआ है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.