Story Content
हर साल 21 जून को 'वर्ल्ड म्यूजिक डे' (World Music Day) या Fte de la Musique मनाया जाता है. इस आयोजन की शुरुआत फ्रांस में 1982 को हुई थी. वहां पर इस जलसे को 'Fete de la Musique' के नाम से जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के मशहूर संगीतकार जोएल कोहेन ने संगीत पर आधारित एक जलसे का आयोजन किया था. World Music Day पहली बार पेरिस में फ्रांस के संस्कृति मंत्री जैक लैंग और मौरिस फ्लेरेट द्वारा मनाया गया था. जिसके बाद से ही 21 जून को हर साल 'वर्ल्ड म्यूजिक डे' मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में संगीत का आनंद लिया जाता है. सूत्रों के मुताबिक संगीत के यंत्रों में सबसे पहले बांसुरी अस्तित्व सामने आया था। इंसान का जब विकास ही हो रहा था तब इंसान ने सबसे पहले हड्डी की बांसुरी बनाई और फिर उसके बाद संगीत के दूसरे यंत्रों का अविष्कार किया.
1. सीटी मार
सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेंड का सीटी मार सॉन्ग काफी चर्चा में रहा है. वहीं ये गाना साउथ स्टार अल्लू अर्जून और पूजा हेगड़े के गाने सीटी मार का कॉपी है. म्यूजिक भी सेम ही है. बता दें कि ये फिल्म डीजे का सॉन्ग है.
2. डिंग चिका डिंग चिका
"रेडी" मूवी 2011 में आई सलमान खान की मूवी का यह सॉन्ग डिंग चिका डिंग चिका को साउथ के इस सॉन्ग रिंग-रिंग से लिया गया है.इस डिंग चिका डिंग चिका सॉन्ग का म्यूजिक रिंग रिंग का है. वही इस सॉन्ग को परमिशन लेकर इसका रिमिक्स बनाया गया है. जिसकों लोगो ने बहुत पसंद किया.
3. प्यार- प्यार
सुहाग (suhaag) मूवी 1994 में आई थी. वहीं इस मूवी में अजय देवगन और अक्षय कुमार दिखाई दिए थे. उस मूवी का प्यार-प्यार सॉन्ग लोगो को काफी पंसद आया था और इस सॉन्ग को तेलुगू के रोज रोज रोज से कॉपी किया गया था.
4.आई लव यू
हमारा दिल आपके पास है मूवी का आई लव यू सॉन्ग काफी सुपरहिट हुआ था. यह मूवी 2000 में आई थी जिसमें अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय दिखाई दिए थे.इस सॉन्ग को Uyirodu Uyiraga से लिया गया था जो 1998 में आई थी.
5. सुनिए तो
साल 1997 में जूही चावला और शाहरुख खान कॉमेडी मूवी यस बॉस आई थी. वहीं इस मूवी का 'सुनिए तो' सॉन्ग काफी सुपरहिट हुआ. जोकि Ullathai Allitha 1996 में आई मूवी का Azhagiya Laila से प्रेरित होकर उसका बॉलीवुड सॉन्ग बनाया गया था.
6. आ रे प्रीतम प्यारे
राउडी राठौर मूवी का सॉन्ग आ रे प्रीतम प्यारे तेलुगु फिल्म की Elo Elo Eluroda से लिया गया है. जिसको उनके फैंस ने काफी पंसद किया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.