Story Content
हफ्ते में 7 दिन होते हैं और कोई ना कोई दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है. उसी तरह आज गुरुवार जिसे बृहस्पतिवार भी कहा जाता है. हफ्ते का यह 1 दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन विष्णु के भक्त निकलते किरण के साथ पूजा-पाठ अर्चना शुरू करते हैं.
भगवान विष्णु को समर्पित गुरुवार
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. यदि परिश्रम करने के बावजूद भी आपको कार्य में सफलता नहीं मिल रही है और आर्थिक परेशानियों ने आपको घेर लिया है, तो भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और गुरुवार को भगवान विष्णु का व्रत करें. इस दिन रंग का भी बेहद महत्व होता है. गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह के शुभ प्रभाव के लिए भोर में स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें. साथ ही यह भी याद रखें इस दिन लाल या काले रंग के कपड़े बिल्कुल ना पहने.
भगवान को इस प्रकार करें प्रसन्न
जो लोग इस दिन व्रत या पूजा करते हैं केले के पेड़ की जड़ में हल्दी मिश्रित जल चढ़ाकर गुड़ और चने की दाल चढ़ाएं. अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगाएं. भगवान को प्रसन्न करने के लिए घी का दीपक जलाएं. यदि आपने व्रत किया है तो आपको विष्णु कथा का पाठ अवश्य करना चाहिए. यदि आप इस पाठ को सच्चे भाव से करते हैं तो भगवान विष्णु की कृपा आपके ऊपर और आपके परिवार पर बनी रहेगी. वही आने वाली विपदा से भी आपका बचाव होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.