Story Content
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की जमकर क्लास ली. कलेक्टर ने ऑनलाइन परीक्षा चाहने वाले छात्रों से जब उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो वे किसी भी तरह से जवाब नहीं दे सके. इस दौरान जब उनके एक छात्र नेता ने कलेक्टर से बहस करने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कलेक्टर और छात्रों के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गुरुवार को जेयू के स्कूलों में छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में हंगामा किया. शुक्रवार से ये परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, जिन्हें हंगामे के बाद टाल दिया गया था. अब यह 7 फरवरी से होगी. हंगामे के दौरान छात्राओं ने रजिस्ट्रार की नेमप्लेट पर स्याही लगाने का प्रयास किया और छात्राओं ने सुरक्षा गार्डों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. दोपहर 12.30 बजे परीक्षा नियंत्रक कक्ष के बाहर छात्र धरने पर बैठ गए और प्रदेश उपाध्यक्ष व एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें:- Shaheed Diwas: हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी, राहुल गांधी ने किया ट्वीट
हंगामे के दौरान जब चैनल का गेट बंद किया गया तो छात्र नीचे कूदने लगे, जिसे गार्ड ने पकड़ लिया. कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी और कुलसचिव पहुंचे, लेकिन परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को खारिज करते हुए वे चले गए. इस दौरान मौके पर पहुंचे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने छात्रों की क्लास ली.
Comments
Add a Comment:
No comments available.