Hindi English
Login

मुसेवाला हत्या के बाद गुरपतवंत पन्नू का नया वीडियो, अलर्ट पर है खुफिया एजेंसी

गुरपतवंत पन्नू फॉर जस्टिस के लीडर है. हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया है. जारी किए हर वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 06 June 2022

गुरपतवंत पन्नू फॉर जस्टिस के लीडर है. हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया है. जारी किए हर वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी जिक्र किया गया है. पन्नू ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, उभरते कलाकार को मत मारो.



उभरते कलाकार को मत मारो

पन्नू ने वीडियो जारी कर 3 टॉप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और दलप्रीत बराड़ को खालिस्तान आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा है. साथ ही तीनों बदमाशों को सुरक्षा के साथ इनाम देने की भी घोषणा की गई है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिक्र करते हुए पन्नू ने कहा है कि उभरते कलाकार को मत मारो. अगर मारना ही है तो ऑपरेशन ब्लू स्टार में मिले पूर्व सैन्य अधिकारियों, जनरल कुलदीप बराड़ और ब्रिगेडियर इसरार खान को मार डालो. सूत्रों के अनुसार, सिख फॉर जस्टिस ने अपना पता और हमलावरों का खुलासा करने वालों को 1 लाख रुपये का इनाम देने की भी बात कही थी.

सिद्धू को लगीं 8 गोलियां

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले में हत्या कर दी गई थी. इतना ही नही मुसेवाला की कार पर 30 से 40 बार फायरिंग की गई. इसमें से 8 गोलियां सिद्धू को लगीं. सिद्धू के साथ उसके दो दोस्त भी थे जो घायल हो गए. मूसेवाला मामले में पुलिस अब तक 5-6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.