Story Content
गुना जिले के जामनेर थाना क्षेत्र के बैरवास गांव के एक ही परिवार के सात लोगों की गुजरात के अहमदाबाद में गैस सिलेंडर फटने से मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के थे और मजदूरी के लिए अहमदाबाद गए थे. घटना उस वक्त हुई जब फैक्ट्री के अंदर सभी मजदूर सो रहे थे तभी फैक्ट्री के अंदर एक घरेलू सिलेंडर फट गया.
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने रुपये की आर्थिक सहायता दी है. प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख और रु. घायलों के इलाज का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी.
स्विच ऑन करने पर हुआ विस्फोटक
जिला जनसंपर्क कार्यालय गुना ने बताया कि रात में जब परिवार के लोग सो रहे थे तो सिलेंडर से गैस का रिसाव होता रहा. अचानक एक व्यक्ति ने रात में ही स्विच ऑन कर दिया, तभी विस्फोट के साथ हादसा हुआ और 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मधुसूदनगढ़ के नायब तहसीलदार के मुताबिक एक काजू की फैक्ट्री में पूरा परिवार काम करता था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.