Story Content
बिहार में रविवार को खत्म हुए पंचायत चुनाव के बीच एक प्रत्याशी का तालिबानी चेहरा देखने को मिला है. मामला औरंगाबाद जिले का है. पंचायत चुनाव के 10वें चरण के तहत कुटुंबा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में हार गया एक प्रत्याशी अपनी हार नहीं सह सका. हार से वे इतने बौखला गए कि अपने इलाके के दलित वोटरों के बीच पहुंच गए और वहां जाकर उन्होंने न सिर्फ दो वोटरों को पीटा बल्कि धरना भी दिया. इतने से भी उस दबंग मुखिया प्रत्याशी का जी नहीं भरा तो उसने उन दोनों से जबरन थूक भी चटवाई.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल, CM केजरीवाल ने दिया जवाब
हालांकि किसी ने मुख्य उम्मीदवार की तालिबानी हरकत को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह मामला काफी तेजी से वायरल हुआ, यह मामला कुटुंबा प्रखंड की सिंघना पंचायत के खरंती टोले भुइयां बीघा का है. पराजित दबंग उम्मीदवार बलवंत सिंह हैं, जिन्होंने यहां से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे. वायरल हो रहा यह वीडियो जैसे ही डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के पास पहुंचा, दोनों ने इसका संज्ञान लिया और अंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी बलवंत की गिरफ्तारी के आदेश दिए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.