Story Content
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज यानी बुधवार से शुरू हो गई है. इस सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो गई है.
पिछले तीन दौरों पर भारत ने 14 में से 11 टेस्ट गंवाए हैं
अगर इंग्लैंड में टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने पिछले तीन दौरों पर 14 में से 11 टेस्ट गंवाए हैं और इस दौरान दो सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. कोहली 2014 की सीरीज में टीम का हिस्सा थे जब भारत 1-3 से हार गया था. वहीं, 2018 में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. इस सीरीज में कोहली सबसे अधिक रन बनाए थे. वहीं, 2011 में भी इंग्लैंड ने भारत को 4-0 से हराया था.
पहले सत्र के 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. इस तेज गेंदबाज ने जैक क्राउले (27) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. दूसरे विकेट के लिए क्राउले और सिबले के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.