Story Content
इस बार आगरा के ताज शहर में दिवाली पर 30 हजार रुपये किलो बिक रही सोने की मिठाइयों का जबरदस्त क्रेज है. ताज शहर में पहली बार सोने के वर्क वाली मिठाई बाजार में आई है. इसकी कीमत तीस हजार रुपये प्रति किलो है. एक पीस की कीमत 600 रुपए है. सोने की मिठाई बाजार में आते ही घर-घर चर्चा का विषय बन गई है. सोने की मिठाइयों पर केसर का लेप और सोने का वर्क लगाया जाता है. सूखे मेवे से बनने वाली मिठाइयां दो तरह की होती हैं, केसर और सोने का वर्क बाजार में मिलता है. यह मिठाई सोने के पेड़े और सोने के कलश के रूप में मिलती है.
ये भी पढ़े :Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों मनाई जाती है छोटी दीपावली
ये भी पढ़े :बदलेगा अंतिम संस्कार का तरीका, मृत लोगों के शवों को पेड़ों में बदल देगी ये कंपनी
ताज शहर में सोने की मिठाइयां बनाने का प्रयोग कर रहे ब्रज रसायन प्रतिष्ठान के निदेशक उमेश कुमार गुप्ता का कहना है कि दिवाली पर हर बार उपभोक्ताओं को कुछ नया चाहिए होता है. उपभोक्ताओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार हमने सोने के वर्क वाली मिठाई तैयार की है. दिवाली के कुछ दिन पहले या बाजार में मिठाई आते ही तुरंत बिक जाती थी. ग्राहकों के बीच सोने की मिठाइयों का जबरदस्त क्रेज देखकर हम फिर से इसे रोज बनाने लगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.