Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Deepawali 2021: Agra में चर्चा का विषय बनी सोने की मिठाई, एक पीस की कीमत 600 रुपये

इस बार आगरा के ताज शहर में दिवाली पर 30 हजार रुपये किलो बिक रही सोने की मिठाइयों का जबरदस्त क्रेज है. ताज शहर में पहली बार सोने के वर्क वाली मिठाई बाजार में आई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 03 November 2021

इस बार आगरा के ताज शहर में दिवाली पर 30 हजार रुपये किलो बिक रही सोने की मिठाइयों का जबरदस्त क्रेज है. ताज शहर में पहली बार सोने के वर्क वाली मिठाई बाजार में आई है. इसकी कीमत तीस हजार रुपये प्रति किलो है. एक पीस की कीमत 600 रुपए है. सोने की मिठाई बाजार में आते ही घर-घर चर्चा का विषय बन गई है. सोने की मिठाइयों पर केसर का लेप और सोने का वर्क लगाया जाता है. सूखे मेवे से बनने वाली मिठाइयां दो तरह की होती हैं, केसर और सोने का वर्क बाजार में मिलता है. यह मिठाई सोने के पेड़े और सोने के कलश के रूप में मिलती है.

ये भी पढ़े :Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों मनाई जाती है छोटी दीपावली

तीस हजार रुपये प्रति किलो की इस अनोखी मिठाई के निर्माता ने कहा कि शहर के निवासी चाहते थे कि हम कुछ नया करें. इसलिए हमने इस बार गोल्डन मिठाइयां बनाई हैं. इस दिवाली ताजनगरी के लोग खुशी-खुशी सोने की मिठाइयां खरीद कर अपने घरों में ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़े :बदलेगा अंतिम संस्कार का तरीका, मृत लोगों के शवों को पेड़ों में बदल देगी ये कंपनी

ताज शहर में सोने की मिठाइयां बनाने का प्रयोग कर रहे ब्रज रसायन प्रतिष्ठान के निदेशक उमेश कुमार गुप्ता का कहना है कि दिवाली पर हर बार उपभोक्ताओं को कुछ नया चाहिए होता है. उपभोक्ताओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार हमने सोने के वर्क वाली मिठाई तैयार की है. दिवाली के कुछ दिन पहले या बाजार में मिठाई आते ही तुरंत बिक जाती थी. ग्राहकों के बीच सोने की मिठाइयों का जबरदस्त क्रेज देखकर हम फिर से इसे रोज बनाने लगे.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll