Hindi English
Login

Gold Price Today: फेस्टिवल सीजन में सोना हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 01 September 2021

फेस्टिवल सीजन के भारत में प्रवेश के साथ ही सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. रुपये की मजबूती के बीच आज भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 47,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी वायदा 0.33% गिरकर 63,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

मंगलवार को रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 12 सप्ताह के उच्च स्तर 73 पर बंद हुआ था। भारत में सोने की कीमतों में 10.75% आयात शुल्क और 3% GST शामिल है. रुपए के मजबूत होने से कीमती धातु का आयात सस्ता हो गया है. गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज सोने के भाव में 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट आई है. उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है.

ऐसे चेक करें सोने का भाव

आपको बता दें कि आप घर बैठे ही सोने की कीमत का पता आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस इस नंबर 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी और आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि साल 2020 में सोने ने निवेशकों को पिछले 12 साल का सबसे खराब रिटर्न दिया है. इस दौरान सोने की कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट आई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.