Story Content
दिवाली से पहले सोने के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. आज मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत काफी नीचे आई है. 10 ग्राम सोने के दाम में आज 0.93 फीसदी सस्ती हुई है. आज के दिन बुधवार को सोना 448 रुपये कम हुआ है.
ये भी पढ़ें:-इजरायली PM ने भारतीय PM मोदी को दिया खास न्योता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली से ठीक एक दिन पहले 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य 47, 513 पर आकर रुक गया है. वहीं, आज सोने के साथ साथ चांदी के दामों में भी गिरावट हुई है. आज चांदी की कीमत 0.04 फीसदी नीचे आई है. इस गिरावट के बाद चांदी का मूल्य 63,200 रुपये हो गया.आपको बता दें कि पिछले साल दिवाली के दौरान सोने की कीमत 50,625 रुपये/ग्राम थीं, आज सोना 47, 513 पर है. ऐसे में आज सोना आपको रिकाॅर्ड लेवल से करीब 3000 रुपये कम दामों में मिल रहा है. जैसा कि हम जानते हैं कि कल दिवाली है.और इस वक्त सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें:-US में शुरू होने जा रहा है बच्चों का वैक्सीनेशन
Comments
Add a Comment:
No comments available.