Hindi English
Login

शहद के इन उपायों से पाए चमकती हुई शानदार त्वचा, एक बूंद में मिलेंगे आपको कई फायदे

शहद का इस्तेमाल करके आपका फेस जबरदस्त तरीके से शाइन कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कि यह कमाल किस तरह से किया जा सकता है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | लाइफ स्टाइल - 20 August 2022

शहद का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए भी आप कर सकते हैं। इसकी मिठास की तरह ही इस के भी फायदे बहुत सारे हैं। यह सिर्फ आपके मुंह का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि आपके चेहरे की रौनक भी बढ़ाता है। दरअसल यह स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। शहद का इस्तेमाल करके आपका फेस जबरदस्त तरीके से शाइन कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कि यह कमाल किस तरह से किया जा सकता है।


शहद में है बहुत सारे फायदेमंद तत्व


 शहर में कई तरह के पोषक तत्व शामिल होते हैं जैसे कि विटामिन ए विटामिन बी विटामिन सी आईरन मैग्निशियम कैलशियम कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन पोटैशियम सोडियम कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन की मात्रा में पाई जाती है इससे खाने के बाद आपको एनर्जी तो मिलती ही है साथ ही यह आपको रोगों से बचाने में भी मदद करता है लेकिन जिस तरह से यह स्किन के लिए फायदेमंद है आइए आपको बताते हैं।


धब्बों की परेशानी से दिलाता है मुक्ति


 क्या आप अपनी गेंद पर मौजूदा धब्बे से परेशान है तो शहद इसके लिए काफी फैक्ट साबित हो सकता है क्योंकि इसमें फीलिंग और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती है अगर आपको जलन कभी निशान है तो शायद उसे गायब कर सकता है 


ग्लो लाने के लिए करें शहद का इस्तेमाल


 वह इसके अलावा शहद का इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी किया जा सकता है शहर का ऑपरेशन मलाई के अंदर मिक्स करके इसका एक फेस पैक तैयार कर ले और उसे चेहरे पर लगाएं इससे आपके चेहरे पर मौजूद पुराने दाग धब्बे और झाइयां भी मिट जाएगी।


रात को सोने से पहले लगाए शहद 


 यदि आप सेहत के साथ नींबू के रस को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इसके लिए आप रात को सोने से पहले दोनों चीजें मिक्स कल फिर फेस पर ले यह दाग धब्बों के खिलाफ काफी असरदार तरीका माना जाता है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.