Story Content
अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आजकल की महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। साथ ही कई सारे ट्रिक्स भी अपनाती है। स्किन को ब्राइट करने के लिए आज के समय में राइस वाटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये हमें सनबर्न से भी बचाती है साथ ही एजिंग साइंस को भी कम करने का काम कती है। आप चाहे तो घर पर ही राइस वाटर यानी चावल का पानी अपनी त्वचा के लिए आसानी से तैयार कर सकते हैं।
राइस वाटर बनाने की विधि
- आप सबसे पहले एक कप चावल को भिगो कर रख लीजिए। उसे फिर अच्छे से छान लीजिए। ऐसा तब तक करें जब तक पानी एक दम साफ न हो जाए।
- इसके बाद आप चावल को भिगोकर रख लीजिए।
- अब आप चावल को छान लीजिए। चावलों को दबाकर फिर उनका पूरा पानी निकाल लीजिए। पानी को फिर एक स्प्रे बोतल में डालकर रख लीजिए। चावल को आप चाहे तो पका भी सकते हैं।
- आप चाहे तो सर्दियों के दिनों में आप इस पानी को गुलाब जल के साथ मिलाकर भी एक स्प्रे की बोतल के साथ रख सकते हैं। अब इस पानी को आप अपनी स्किन पर लगाएं और उसे सूखने दें।
- इसके बाद आप कोजिक एसिड वाला सीरम का उपयोग कर सकते हैं।
-आप फिर अपनी स्किन पर हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं।
- आप ऐसा 21 दिन तक करें। ऐसा करने से आपकी स्कीन चमकने लगेगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.