Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Baby Planning के सवाल पर ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का हैरतंगेज़ जवाब

फैंस प्रियंका से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल करते हैं जिनका जवाब एक्ट्रेस अपने तरीके से देना पसंद करती हैं. हाल ही में प्रियंका से बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 14 January 2022

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोकी अब एक ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकीं हैं अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सारे अपडेट्स अपने फैंस को देती रहती हैं. अक्सर यही फैंस प्रियंका से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल करते हैं जिनका जवाब एक्ट्रेस अपने तरीके से देना पसंद करती हैं. हाल ही में प्रियंका से बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया. बता दें एसा पहली बार नहीं हुआ है जब एक्ट्रेस से निक जोनस संग फैमिली शुरू करने को लेकर सवाल किए गए हो.

बेबी भविष्य का बड़ा हिस्सा

देसी गर्ल ने विदेशी मुंडे संग शादी साल 2018 में की थी. प्रियंका का कहना है कि बेबी उनके लिए और उनके पति निक के लिए भविष्य का बहुत बड़ा हिस्सा है. जब भी वह परिवार आगे बढ़ाने की प्लानिंग करेंगे तो ऐसे में वह अपनी लाइफ को थोड़ा धीमे आगे बढ़ाना प्रिफर करेंगे. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि भविष्य में वह मां बनेंगी, लेकिन जब भी ऐसा होगा तो उनकी और निक की लाइफ में वह क्या बदलाव देखती हैं, इस बारे में प्रियंका ने कहा- हम प्रैक्टिस को लेकर इतने बिजी नहीं.


बेबी प्लानिंग  के सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब

फिल्म स्काई इज पिंक के प्रमोशन के दौरान भी प्रियंका से बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि हां, हम पहले घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बाद बेबी प्लानिंग करेंगे. दोनों ही चीजों को लेकर एक्ट्रेस काफी पॉजिटिव दिखाई पड़ी. कुछ दिनों पहले प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जोनस सर नेम हटाया था जिसको लेकर दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने की अफवाह उड़ने लगी थी. कहा जा रहा था कि शायद दोनों का तलाक होने वाला है, लेकिन प्रियंका ने साफ कर दिया था कि उन्होंने अपना यूजर नेम  इसलिए हटाया ताकि उनका ट्विटर और इंस्टाग्राम यूजर नेम एक जैसा दिखे. एक्ट्रेस ने कहा कि - मुझे नहीं पता था कि लोग इसका ऐसा मतलब निकाल लेंगे.

ये भी पढ़ें-Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी के बाद पहली लोहड़ी की तस्वीरें बनी इंटरनेट की सेंसेशन, देखें

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next