Hindi English
Login

Ghaziabad: ऑनलाइन जहर मंगाकर युवक ने की आत्महत्या

दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने ऑनलाइन जहर खरीदकर खा लिया

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 04 January 2022

दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मसूरी पुलिस ने सल्फास ऑनलाइन बेचने के मामले में अदालत के आदेश पर फ्लिपकार्ट कंपनी के निदेशक प्रवीण प्रसाद, कार्यवाहक निदेशक मनोज एस मनी और क्षेत्र प्रबंधक अनुभव शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं, इस मामले में मसूरी के कैब चालक के भाई, जिसकी सल्फास पीने से मौत हो गई थी, ने कोर्ट में अर्जी दी थी. हालांकि कोर्ट के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी में मसूरी थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साजिश की धारा लगा दी है.

मृतक ने फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन साइट से खरीदा जहर

बता दें कि मसूरी के खांचा रोड निवासी अब्दुल वाहिद (24) कैब चलाता था. जहां कोरोना कर्फ्यू के दौरान उनकी कमाई काफी कम थी, जिससे वह काफी तनाव में चल रहे थे. इस दौरान उसने 25 सितंबर 2021 को ऑनलाइन जहर, कीटनाशक खा लिया. वहीं, मरने से पहले उसने बताया कि जहर ऑनलाइन मंगवाया गया था. हालांकि कैब में जहर का एक आवरण मिला. ऐसे में जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई थी. उनके परिवार के सदस्यों की ओर से पेश अधिवक्ता रहीसुद्दीन ने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.