Story Content
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स की हत्या कर दी. मुस्तकीम की हत्या इंदिरापुरम के शक्तिखंड इलाके में छतरपाल ने की थी. बताया जा रहा है कि मुस्तकिम को छतरपाल के कुत्ते ने काट लिया था. इस पर मुस्ताकिम ने कुत्ते की पिटाई कर दी. गुस्से में छतरपाल ने मुस्तकिम पर कैंची से वार कर दिया.
ये भी पढ़ें:- Diesel Price Hike: 25 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?
दरअसल, मुस्ताकिम और छत्रपाल दोनों इंदिरापुरम शक्ति खंड इलाके में रहते हैं. मुस्ताकिम शराब पीने का आदी था और छत्रपाल से उसका पुराना परिचय था. एक दिन छत्रपाल के घर पर एक पालतू कुत्ते ने मुस्तकिम को काट लिया. इस बात को लेकर मुस्ताकिम और छत्रपाल के बीच भी हाथापाई हुई.
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 2 घंटे सोते है प्रधानमंत्री: महाराष्ट्र अध्यक्ष
इसके बाद मुस्ताकिम ने छत्रपाल को कुत्ते को मारने की धमकी दी. रविवार को मुस्तकिम शराब के नशे में छत्रपाल के घर पहुंचा और अपने कुत्ते को ब्लेड से घायल कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई और झगड़ा इतना बढ़ गया कि छत्रपाल ने मुस्तकिम के सीने में वार कर दिया. घायल छत्रपाल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.