Story Content
Ghaziabad Shootout: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तहसील में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. अचानक हुई फायरिंग से इलाका दहल गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे. घटना सिहानीगेट थाना क्षेत्र की है. खबरों के मुताबिक, वकील अपने चैंबर में बैठे थे तभी अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.
फायरिंग से इलाका दहला
सुरक्षा गार्ड प्रदीप कुमार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह रात करीब नौ बजे गेट नंबर दो पर सुरक्षा में तैनात था. इस दौरान बदमाश गेट नंबर चार से सरिया चुराकर जा रहे थे. सुरक्षा गार्ड ने आवाज लगाई तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई.
बदमाश की मौत
सुरक्षा गार्ड भूप सिंह की गोली से बदमाश की मौत हो गई है. इसलिए भूप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. भूप सिंह एटा जिले के रहने वाले हैं. एसीपी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक, पहली फायरिंग चोरों की ओर से हुई. उन्होंने कहा कि फिलहाल अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.