Story Content
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार शाम लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था. कल्याण सिंह का इलाज चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके शरीर में सूजन की शिकायत है. पिछले हफ्ते भी कल्याण सिंह को लोहिया में भर्ती कराया गया था. रक्त परीक्षण यूरिया और क्रिएटिनिन के बढ़े हुए स्तर को दर्शाता है. प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह के अनुसार उनकी सेहत स्थिर है.
गौरतलब है कि कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उधर, कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उनसे मिलने लोहिया संस्थान पहुंचे. वहां उन्होंने कल्याण सिंह का हालचाल जाना और डॉक्टरों से बात भी की. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. उनका स्वास्थ्य बुलेटिन भी जल्द ही जारी किया जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.