Hindi English
Login

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान टेड डेक्सटर का निधन हुआ

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान टेड डेक्स्टर (Ted Dexter) का निधन हो गया है. 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 26 August 2021

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का गुरुवार को 86 साल कि आयु में निधन हो गया. अपने कैरियर के दौरान वे एक बेहतरीन बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे. डेक्सटर ने कुल 62 टेस्ट मैचों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.


हाल ही में एक बीमारी के बाद  वॉल्वरहैम्प्टन में परिवार से घिरे डेक्सटर का शांतिपूर्वक निधन हुआ. इसकी घोषणा मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने कि थी, एमसीसी ने बयान में कहा एमसीसी क्लब को अपने सबसे चहिते पूर्व अध्यक्ष एडवर्ड डेक्सटर सीबीई के निधन कि घोषणा करते हुए बहुत दुःख हुआ है.


डेक्सटर ने साल 1958 में इंग्लैंड में पदार्पण किया और 10 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में टीम की कप्तानी की थी, इसके साथ उन्होंने 47.89  की प्रभावशाली औसत से 4502 टेस्ट रन बनाए. उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.